बिहार

bihar

Etv Bharat

ETV Bharat / videos

Inter Result 2023: पटना में शिक्षक की बेटी सृष्टि अक्षय कॉमर्स थर्ड टॉपर रही, जानिए क्या है सपना - Bihar News

By

Published : Mar 21, 2023, 8:49 PM IST

पटनाः बिहार बोर्ड इंटर रिज्लट में पटना की सृष्टि अक्षय कॉमर्स में थर्ड टॉपर रही. सृष्टि कॉमर्स में 472 अंक यानी 94.4% लाकर पूरे स्टेट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. सृष्टि के परिवार में इसको लेकर खुशी का माहौल है. सृष्टि के पिता अमरेंद्र कुमार सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं, वहीं माता छाया कुमारी गृहणी हैं. सृष्टि अक्षय ने बताया कि टॉपर्स वेरीफिकेशन के दौरान उन्हें जब बुलाया गया तब उन्हें लगा कि उनका अंक बेहतर आ रहा है, लेकिन वह थर्ड टॉपर बनेंगी इसका अंदाजा नहीं था. काफी खुशी महसूस हो रही है. सृष्टि के पिता अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आज के समय में बेटियां बेटों से अधिक अच्छा कर रही हैं. सृष्टि की माता छाया कुमारी ने बताया कि आज उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है. अपनी बेटी पर गर्व महसूस हो रहा है. वह अपने बच्चे को कभी भी घर के काम में हाथ बताने को नहीं कहती हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई में बहुत अधिक सीरियस है और घर में भी पढ़ाई के लिए कभी उसे बोलना नहीं पड़ता है. उनकी बेटी जहां तक पढ़ना चाहती है वहां तक उसे पढ़ाएंगी.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details