Patna News: भाजपा कार्यालय में खेल सम्मान समारोह का आयोजन, बिहार के कई खिलाड़ी सम्मानित - Etv Bharat Bihar
Published : Sep 4, 2023, 11:09 PM IST
पटनाः बिहार के पटना भाजपा कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. खेल दिवस के अवसर पर बिहार के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी के साथ-साथ भाजपा जमुई विधायक श्रेयसी सिंह मौजूद रहीं. इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट योगदान को लेकर सम्मानित किया गया. बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया के तहत पूरे देश में 1000 से ज्यादा खेल के मैदान बनवाए हैं. खेलो इंडिया के तहत जिस खिलाड़ी का चयन होता है उन्हें ₹5लाख रुपए की सहायता राशि दी जाती है. खेल सम्मान समारोह में सम्मानित हुए महिला क्रिकेटर कोमल कुमारी ने कहा कि 'आज मैं बहुत खुश हूं कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हमेशा सम्मानित किया गया है. इससे कहीं ना कहीं हम लोगों का उत्साह बढ़ता है'.