बिहार के इस मंदिर में लड्डू चढ़ाने के लिए भक्त लगाते हैं लाखों की बोली, हजारों साल से चली आ रही परंपरा - जैनों का पवित्र जल मंदिर
नालंदा: बिहार का नालंदा कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों को समेटे हुए है. उन्ही में से एक है जैन धर्मावलंबियों के आस्था का केंद्र पावापुरी. नालंदा जिला मुख्यालय से लगभग 11 किलोमीटर दूर स्थित जैनों का पवित्र जल मंदिर (Jal Mandir Pawapuri) है जिसके दर्शन के लिए श्रद्धालु दू- दूर से आते हैं. इसका महत्व हर साल दीपावली के मौके पर और भी बढ़ जाता है. इस दिन भगवान महावीर का 2548वां निर्वाण दिवस है. इस मौके पर मंदिर में विशेष पूजा की जाती है. खास तरह का आयोजन होता है जिसमें शामिल होने के लिए कई देशों से श्वेतांबर और दिगंबर जैन अनुयायी यहां पहुंचते हैं. इस उपलक्ष्य में पावापुरी में एक बड़ा मेला भी लगता है. देखें रिपोर्ट
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST