बिहार

bihar

बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल से खास बातचीत

ETV Bharat / videos

Buxar News: पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व में बक्सर का राष्ट्रीय स्तर पर होगा विकास, - Etv Bharat Bihar

By

Published : May 6, 2023, 4:53 PM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल (Buxar DM Anshul Agarwal)  20216 बैच के आईएएस हैं. बक्सर जिले में उनकी पहली पोस्टिंग हुई है. जिले में तमाम तरह की समस्याएं और योजनाएं है, जो नव नवनियुक्त डीएम के लिए चुनौती होगी. नव नियुक्त जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल अपने पदस्थापना के साथ ही लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर कर रहें हैं. करीब एक दर्जन लापरवाह अधिकारी और कर्मचारी पर कार्रवाई की गई है. ऐसे में अंशुल अग्रवाल जिले को किस नजरिए से देखते हैं, इसकी जानकारी उन्होंने खुद ईटीवी से खास बातचीत में दी. बता दें कि बक्सर बिहार और उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती जिला है. बोर्डर एरिया से शराबबंदी की तस्करी, चौसा में पावर प्लांट बन को लेकर विवाद सहित कई चुनौती है. ब्रम्हपुर मंदिर, जिसका मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया था. उसका भी निर्माण चल रहा है. इन तमाम समस्याओं पर डीएम ने अपना विचार रखा. उन्होंने बताया कि इन सब समस्या से निपटने के लिए उन्होंने क्या प्लान किया है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details