Saran news: छपरा में श्रीरामचरित मानस महायज्ञ बही भक्तिरस की धारा, देखें VIDEO - Chhapra News
सारणः बिहार के छपरा में श्रीरामचरित मानस महायज्ञ का आयोजन (Shri Ramcharit Manas Mahayagya) किया गया. छपरा नगर पंचायत परसा बाजार क्षेत्र स्थित शिव मंदिर परिसर में नौ दिवसीय महायज्ञ का आयोजन हुआ. इस दौरान श्रीशिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. कथा वाचक आचार्यश्री महेश जी महाराज ने कहा कि शिव को प्रसन्न करने के लिए या शिव की कृपा पाने के लिए भजन कीर्तन की नहीं सच्चे मन से बस आराधना भक्ति करने की जरूरत है. शिव तो इतने भोले हैं की भक्त के मन में आने वाली बात को पहले ही जान लेते हैं. और उसकी हर मुराद पूरी करते हैं. शिव महापुराण की कथा जीव के पूर्व जन्मों के समस्त पापों को दूर करके शिव कृपा का मार्ग प्रशस्त करती है. भगवान शिव की कथा से शरीर,वाणी, मन द्वारा किए गए पाप धुल जाते हैं. इस दिन कथा स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे,और भक्ति में चूर महिलाएं धार्मिक धूनों पर नाचती झूमती दिखाई दी.