बिहार

bihar

श्री राम रथ रवाना

ETV Bharat / videos

Patna News : रामनवमी को लेकर महावीर मंदिर से श्री राम रथ रवाना - हनुमान मंदिर से श्रीराम रथ रवाना

By

Published : Mar 22, 2023, 3:08 PM IST

पटना: रामनवमी को लेकर पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर से श्रीराम रथ रवाना किया गया है, जो कि लोगों के बीच पहुंचकर रामनवमी में शामिल होने को लेकर निमंत्रण देगा. हनुमान मंदिर सचिन किशोर कुणाल और पूर्व मंत्री नितिन नवीन रामनवमी शोभा यात्रा आयोजन समिति के अध्यक्ष के द्वारा राम भक्तों को निमंत्रण देने के उद्देश्य से रामरथ को राम ध्वज दिखाकर रवाना किया गया. ये रथ शहर के विभिन्न गली मोहल्लों में पहुंचकर लोगों को जागरूक करेगा और अपने घरों पर राम ध्वज लगाने का अपील भी करेगा. जय श्रीराम के जयघोष के साथ रथ को रवाना किया गया. विभिन्न स्थानों से निकलने वाली शोभायात्रा के लिए जन जागरण के साथ श्रीराम के प्रति लोगों में आस्था और चेतना को उजागर करने के लिए श्री राम रथ को रवाना किया गया है. जो कि 29 मार्च तक निमंत्रण देगी. 30 मार्च को पटना के तमाम सड़कों पर झांकियां देखने को मिलेगी, जो झांकी विभिन्न चौराहे से होते हुए डाकबंगला पहुंचेगी और डाक बंगला चौराहा से होकर महावीर मंदिर की ओर जाएगी. इस बार रामनवमी को लेकर को लेकर भव्य आयोजन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details