Fire In Begusarai: शॉर्ट सर्किट से टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख - Short circuit caused fire in tent house
बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में बिजली की शार्ट सर्किट से टेंट हाउस के गोदाम में अगलगी (Short circuit caused fire in tent house) की एक बड़ी घटना सामने आई है. इस घटना में लाखों रूपये मूल्य के सामन जलकर पूरी तरह से राख हो गया है. घटना छौराही थाना क्षेत्र के एजनी पंचायत की है. ग्रामीण मुकेश दास ने बताया कि आज अचानक बिजली की शार्ट सर्किट की वजह से एक पंडाल दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसमें पंडाल हाउस में रखें चार पहिया वाहन जनरेटर और डेकोरेशन के सामान सहित पूरा पंडाल जलकर खाक हो गया. आग इतनी खतरनाक रूप ले ली कि बगल के खेत में लगी फसल भी आग की चपेट में आ गई और खेत में लगी फसल भी जलकर राख हो गई. बताते चलें कि अगलगी की घटना में लगभग 50 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया.