शिक्षक पढ़ाने के बजाय बच्चों से कराते हैं काम, बच्चों से लकड़ी ढोने का वीडियो आया सामना - शेखपुरा में शिक्षक ने बच्चों से करायी मजदूरी
बिहार के शेखपुरा जिले में प्राथमिक विद्यालय बेलदारी कुसुंभा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शिक्षक बच्चों से मध्यान भोजन बनवाने के लिए लकड़ी ढुलाई करा रहे (Sheikhpura School Teacher Used Student As Child Labour) हैं. प्राचार्य श्रवण कुमार को इस पर एक अभिभावक सवाल भी पूछ रहे हैं. इस संबंध में जब प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार से बातचीत की गयी तो उन्होंने साजिशन विद्यालय को बदनाम करने का आरोप लगाया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST