Shardiya Navratri 2023: माहुरी मंडल की महिलाओं ने डांडिया नृत्य से बांधा समां, देखें वीडियो...
Published : Oct 17, 2023, 8:09 PM IST
नवादा:बिहार के नवादा में नवरात्रि के मौके पर डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन दरबार चौक के समीप स्थित भवन में माहुरी मंडल सामाजिक संस्थान की ओर किया गया. मंगलवार को डांडिया नाइट महोत्सव में पंजाबी पॉप व व हिन्दी भोजपुरी भक्ती गानों पर महिलाओं ने जमकर डांस किया. शुरुआत में देवी दुर्गा आराधना और आरती की प्रस्तुति की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड पार्षद रेखा देवी, शिल्पी लाल व शिक्षिका प्रीति भदानी ने किया. डांडिया महोत्सव में शहर के माहुरी समाज के युवतियों व महिलाओं ने डांडिया का पारंपरिक पोशाक में सजधज कर हिस्सा लिया. इस दरम्यान एक से बढ़कर एक डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधी. सामाजिक कार्यकर्ता प्रीति भदानी ने बताया कि यह कार्यक्रम से महिलाओं में हौसला और उत्साह मिलता है. जिसकी तैयारी सभी महिलाएं अपने घरों में करती हैं. कार्यक्रम का आयोजन से महिलाओं का सामाजिक मिलन भी हो जाता है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेखा देवी ने कहा डांडिया कार्यक्रम देवी दुर्गा के पूजा नवरात्रा में आयोजन होता है, जिससे हम सभी महिलाएं एक दूसरे से मिलकर सामाजिक उत्थान की भी चर्चा करते हैं. मौके पर प्रीति भदानी, अनिता बरहपुरिया, पूनम कुमारी, गायत्री देवी, शिल्पी लाल, ममता लाल,जूही, सुनीता लाल, रागिनी, अनिता, आरती, रेखा कन्धवे, रश्मि बरहपुरिया, शारदा देवी, सेहज्ल, वंशिका, रिद्धि, रिमी, पीहू आदि ने प्रस्तुति दी.