Rohtas News : परेड के दौरान खामियां देख खुद ग्राउंड में पहुंचे शाहाबाद रेंज के DIG, जवानों को दिया टिप्स - ईटीवी भारत बिहार
Published : Sep 20, 2023, 8:59 PM IST
रोहतास :बिहार के रोहतास में शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने पुलिस लाइन व एसपी कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में परेड का भी निरीक्षण किया. जहां परेड के दौरान कई तरह की खामियां पाए जाने के बाद उन्होंने प्रशिक्षु सिपाहियों को ग्राउंड में जाकर टिप्स दिए.
दअरसल एक दिन पूर्व से सज-धजकर तैयार पुलिस लाइन के वार्षिक निरीक्षण के लिए डीआईजी सुबह परेड मैदान पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने एक सुसज्जित वाहन में खड़े होकर परेड की सलामी ली. उन्होंने कहा कि जब निरीक्षण के दौरान परेड औसत से नीचे हो रहा है, तो अन्य दिनों में क्या होता होगा? उन्होंने परेड इंचार्ज से टर्न आउट पर बेहतर से ध्यान देने को कहा.
डीआईजी द्वारा बारीकी से परेड का निरीक्षण को देख प्लाटून कमांडर समेत पुलिस जवानों में बेचैनी देखी जा रही थी. डीआईजी ने कहा कि वह एक माह बाद पुनः परेड का निरीक्षण करेंगे. इसमें बेहतर सुधार हो इसके लिए एसपी को जिम्मेवारी दी जा रही है. तत्पश्चात डीआईजी ने पुलिस लाइन में खड़े वाहनों का बारीकी से देखा. इस दौरान डीआईजी ने सभी कर्मचारियों को वर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्यनिष्ठा के साथ करने तथा जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया.