बिहार

bihar

Etv Bharat

ETV Bharat / videos

कैमूर में शाहाबाद मुंडेश्वरी महोत्सव का आयोजन, कलाकारों ने बांधा समां - Mundeshwari Mahotsav

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 3, 2023, 2:12 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर में माता मुंडेश्वरी धाम के परिसर में शाहाबाद महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यकर्म का उद्घाटन बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने किया. बता दें कि इस मुंडेश्वरी महोत्सव करने का एक ही उद्देश्य है की अपनी संस्कृति और देश में शाहाबाद धरती के योगदान की बातों को बुजुर्गों और युवा पीढ़ी के लोगों तक पहुंचाया जा सके, ताकि वह जान सके कि इस शाहाबाद की धरती ने देश को आगे बढ़ाने में कितना सहयोग किया है. शाहाबाद के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति एवं धार्मिक विरासत को याद करते हुए कला संस्कृति के साथ मां मुंडेश्वरी धाम में पर्यटकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शाहाबाद महोत्सव का आयोजन किया जाता है. जहां लोक नृत्य, आदिवास नृत्य समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम होती है. महोत्सव में कैमूर पहाड़ी पर बसे आदिवासियों द्वारा कुकुर नृत्य की प्रस्तुति किया जाता है. इसके साथ ही शाहाबाद क्षेत्र के बक्सर, रोहतास और भोजपुर के कलाकारों द्वारा भी अलग-अलग तरीके से कार्यक्रम को खास बनाया जाता है. जिस पर जानकारी देते हुए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान और जीप सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम करने का एक ही उद्देश्य है कि धार्मिक स्थल को और बढ़ावा दिया जाए. 

पढ़ें-कैमूरः माता मुंडेश्वरी और हरसू ब्रह्म धाम मंदिर 30 अप्रैल तक श्रद्धालुओं के लिए बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details