बिहार

bihar

नक्सलियों के नापाक इरादे ध्वस्त

ETV Bharat / videos

Naxalites In Jamui: नक्सलियों के नापाक इरादे ध्वस्त, सुरक्षाबलों ने बरामद विस्पोटक को जंगल में किया ब्लास्ट - जमुई में नक्सलियों के नापाक इरादे ध्वस्त

By

Published : Jul 26, 2023, 1:54 PM IST

जमुईःबिहार के जमुई पुलिस अधीक्षक और एससबी कमांडेंट को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिले के गरही थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर जंगल पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलरोधी अभियान चलाया. जहां 10 लोहे के पाइप 9-10 किलोग्राम वजन का बम बरामद किया गया. सुरक्षाबलों के द्वारा जंगल म़े ही एसओपी का पालन करते हुऐ उसे ध्वस्त कर दिया गया. जानकारी के अनुसार मिल रही गुप्त सूचना के आधार पर जब उप कमांडेंट , सहायक कमांडेंट की अगुवाई में जमुई जिले के परासी, जन्मस्थान की एसएसबी जवानों के साथ गरही थानें की पुलिस सर्च अभियान चलाते हुऐ जिले के गरही थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर जंगल में पहुंची तो सुरक्षाबलों के द्वारा जंगल में Hide - Out का उदभेदन किया गया. नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकासान पहुंचाने के उद्देश्य से छुपाकर रखा गया 10 लोहे का पाइप बम और आईईडी मिला जिसे एस ओपी का पालन करते हुऐ सुरक्षाबलों ने विस्फोट कर उड़ा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details