Chaiti Chhath 2023: मणीचक तालाब घाट का प्रशासन ने किया निरीक्षण, मसौढ़ी में 52 छठ घाट चिन्हित - मणीचक तालाब घाट का एसडीएम एएसपी ने किया निरीक्षण
पटनाःमसौढ़ी में लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय छठ पूजा नहाए खाए से शुरु हो चुकी है. ऐसे में विभिन्न तालाब और नदी छठ घाट पर एसडीम एएसपी ने पूरे दलबल के साथ निरीक्षण किया और घाट की साफ-सफाई विधि व्यवस्था भीड़ नियंत्रण और बुनियादी समस्याओं को लेकर कर्मचारियों को निर्देश दिए. मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 52 छठ घाट चिन्हित किए गए हैं. जिसमें नगर परिषद मसौढ़ी में कुल 5 छठ घाट को चिन्हित करते हुए आज एसडीएम एएसपी ने उन सभी छठ घाट का निरीक्षण किया और घाट पर साफ-सफाई, विधि व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण को लेकर कई दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि भीड़ नियंत्रण के लिए सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी और सभी जगह पर सीसीटीवी कैमरे के चप्पे-चप्पे की निगरानी रहेगी, ताकि छठ घाट पर आने वाली छठ व्रतियों को किसी भी तरह के कोई परेशानी ना हो. तालाब में छोटे-छोटे बच्चों को प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है.