Patna News: मसौढ़ी का सरकारी स्कूल बन गया ट्रेन! डिब्बे में बैठकर पढ़ते हैं बच्चे - Urdu Middle School of Masaurhi
पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में एक ऐसा सरकारी स्कूल है, जहां पर ट्रेन में बच्चे बैठ कर पढ़ाई करते हैं. जी हां, यह सरकारी स्कूल मसौढ़ी के मालिकाना स्थित उर्दू मध्य विद्यालय है. यहां पर स्कूल के दीवाल पर शिक्षकों को सहयोग से पेंटिंग करते हुए ट्रेन जैसी आकृति बना दी गई है, जो पूरे मसौढ़ी में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यह शिक्षा की ट्रेन और उस ट्रेन का नाम है. एजुकेशन एक्सप्रेस जिस पर बैठकर हर बच्चे शिक्षा की एक नई इबारत लिखेंगे. स्कूल के प्रधानाध्यापक नियाज अहमद ने बताया कि बहुत सारे स्कूल में बच्चे रेलवे लाइन पार कर पढ़ने आते हैं और अकसर ट्रेन को गुजरते हुए देखकर बच्चे काफी आकर्षित होते थे, ऐसे में हम अपने स्कूल को ही पूरा ट्रेन का रूप दे दिए हैं ताकि बच्चे के बीच आकर्षण का केंद्र बने और पढ़ाई में रुचि लगे. मरियम अतुल मुस्कान और इकरा खातून ने बताया कि हमें ऐसा लगता है कि हम लोग स्कूल नई ट्रेन में बैठकर पढ़ने जा रहे हैं बाहर हाल मसौढ़ी के कैसा सरकारी स्कूल जहां पूरे स्कूल को ट्रेन में तब्दील कर गया है और बच्चे ट्रेन के डिब्बे में बैठ कर पढ़ रहे हैं