बिहार

bihar

Etv Bharat

ETV Bharat / videos

Gopalganj News: गोपालगंज पहुंचे सारण डीआईजी, तीनों जिले में रामनवमी को निरोधात्मक कार्रवाई - Bihar News

By

Published : Mar 28, 2023, 10:53 PM IST

गोपालगंजःबिहार के सारण रेंज के डीआईजी विकाश कुमार गोपालगंज (Saran DIG Vikash Kumar in Gopalganj) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के हथुआ अनुमंडल पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया. यहां संधारित सभी फाइलों का अवलोकन कर कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए. दरअसल, इस संदर्भ में सारण डीआईजी विकाश कुमार ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हथुआ एसडीपीओ ऑफिस पहुंचे व निरीक्षण किया गया है. इस दौरान एसडीपीओ ऑफिस में संधारित फाइलों का अवलोकन किया गया है. संबंधित फाइलों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश एसडीपीओ को दिया गया. सारण डीआईजी ने बताया कि सारण रेंज के तीनों जिले में रामनवमी को लेकर निरोधात्मक करवाई की गई है. साथ ही पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना स्तर तक शांति समिति की बैठक कराई गई है. सुरक्षा का आकलन किया गया है. सभी जिला की पुलिस रामनवमी को लेकर तैयार है. इस दौरान सारण डीआईजी विकाश कुमार ने पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्दश दिया. उन्होंने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की निर्देश दिया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details