Bihar News: 'दलित विधायक के साथ दुर्व्यवहार किया गया', लखींद्र पासवान को सदन से निष्कासित करने पर BJP - Patna News
पटनाः बिहार विधानसभा सत्र से बीजेपी विधायक लखींद्र पासवान को दो दिनों के लिए निष्कासित (MLA Lakhindra Paswan expelled from assembly) कर दिया गया, जिसपर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल जमकर भड़के. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर इसको लेकर कड़ी आपत्ति जताई. कहा कि आज बिहार विधानसभा का काला दिन है. राजद का दलित विरोधी चेहरा सामने दिख गया है. लखींद्र पासवान दलित विधायक हैं, इसीलिए विधानसभा अध्यक्ष ने उनपर इस तरह की कार्रवाई की है. जब हम लोगों की सरकार थी तो विधानसभा में मारपीट हुई थी. उस समय जांच के लिए कमेटी बनायी गई थी. हमारे पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष ने किसी को निकालने की कार्रवाई नहीं की, लेकिन आज दलित विधायक लखींद्र पासवान के साथ दुर्व्यवहार किया है. वामदल के विधायक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, उल्टे बीजेपी विधायक पर कार्रवाई की गई है. बता दें कि विधानसभा के सत्र में समाज कल्याण मंत्री मंत्री मदन सहनी और लखींद्र पासवान के बीच नोकझोंक हो गई, जिस कारण सदन में हंगामा होने लगा. इस दौरान लखींद्र पासवान ने सत्र में माइक तोड़ दिया, जिसपर माले विधायक ने रोका तो हंगामा होने लगा. इसी कारण BJP विधायक लखींद्र पासवान को दो दिनों के लिए निष्कासित कर दिया गया है.