Chapra News: बाघ संरक्षण के 50 वर्ष पूरा होने पर सैंड आर्टिस्ट अशोक ने बनाई बाघ की आकर्षक कलाकृति - बाघ संरक्षण के 50 वर्ष
छपरा:बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में मशहूर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने सोमवार को बाघ संरक्षण के 50 वर्ष (50 years of tiger conservation) पूरा होने पर आकर्षक कलाकृति बनाई. अशोक अक्सर छपरा के सरयू नदी के किनारे बालू से आकर्षक कलाकृति बनाते हैं और कई घंटे के कठिन मेहनत के बाद यह आकर्षक कला कृति बनकर तैयार होती है. अशोक अपने हाथों के हुनर से बालू से एक से एक बढ़कर आकर्षक कलाकृति बनाते हैं. यह उनका बचपन का शौक रहा है, जो अब धीरे-धीरे एक कलाकार के रूप में तब्दील हो रहा है और उनके हाथों के जादू में एक से एक बढ़कर कलाकृती बनाई है. बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में विख्यात सारण के अशोक सैंड आर्टिस्ट हैं और एक उम्दा कलाकार भी हैं. बालू पर आर्ट बनाने के साथ ही वह बच्चों को पेंटिंग और मूर्तिकला भी सिखाते हैं. इसके साथ ही वे कला पंक्ति नाम का एक स्कूल भी चलाते हैं. जिसमें बच्चों को बालू से प्रतिमा बनाना सिखाया जाता है.