Chapra News: रवींद्र नाथ टैगोर की रेत पर उकेरी कलाकृति, सैंड आर्टिस्ट अशोक ने जयंती पर किया याद - ईटीवी भारत न्यूज
छपरा: बिहार के मशहूर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने रविवार को रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर उनकी आकर्षक कलाकृति रेत पर उकेरी. अशोक अक्सर छपरा के सरयू नदी के किनारे बालू से आकर्षक कलाकृति बनाते है. हर महत्वपूर्ण इवेंट और महापुरुषों की जयंती पर उन्हें अपनी कला के माध्यम से याद करते हैं और श्रद्धांजलि देते हैं. बालू से एक कालकृति बनाने में घंटे कठिन मेहनत करनी पड़ती है. तब जाकर आकर्षक सैंड आर्ट बनकर तैयार होता है. अशोक बताते हैं कि बालू से कालकृतियों का निर्माण करना उनका बचपन का शौक रहा है. धीरे-धीरे बड़ा होने पर इसे मैंने एक हुनर के रूप में परिष्कृत किया. उन्हें लोग बिहार के सुदर्शन पटनायक के नाम से भी बुलाते हैं. अशोक ने यह हुनर अपने तक ही सीमित नहीं रखी है. वह मूर्तिकाल और पेंटिंग के गुर बच्चों को भी सिखाते हैं. बच्चों को कला के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए वह एक स्कूल भी चला रहे हैं.