Bihar Diwas 2023: बेगूसराय में सूफी गायक सलमान अली ने मचाया धूम, देखें VIDEO - Bihar News
बेगूसरायःबिहार के बेगूसराय में सलमान अली (Salman Ali Program In Begusarai) ने बिहार दिवस के मौके पक धूम मचा दी. गांधी स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में इंडियन आइडल गायक सलमान अली ने अपनी गायकी से लोगों का खूब मनोरंजन किया. इस मौके पर बेगूसराय डीएम रोशन कुशवाहा एसपी योगेंद्र कुमार बीएमपी आठ के समादेष्टा सहित सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य लोग मौजूद थे. बताते चले कि कोरोना काल के बाद यह पहला अवसर था जब जिले में बिहार दिवस के मौके पर चर्चित गायक सलमान अली का आगमन हुआ. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सलमान अली जैसे ही गांधी स्टेडियम पहुंचे वैसे ही लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर सलमान अली के गीत को सुनने के लिए लोगों की भीड़ गांधी स्टेडियम में उमड़ी रही. अपने चिर परिचित अंदाज और सूफी गायकी के लिए चर्चित सलमान अली अली ने जिया जाये न जाये न, मेरे रसके कमर, भीगी भीगी रातों में तुम आओ ना, ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे आदी गाना गाकर लोगो का खूब मनोरंजन किया.