बिहार

bihar

वैशाली महोत्सव में साबरी ब्रदर्स बैंड ने मचाया धमाल

ETV Bharat / videos

Vaishali News: अमीन साबरी की रामभक्ति की धुन पर झूमे लोग, साबरी ब्रदर्स बैंड ने मचाया धमाल - बिहार में वैशाली महोत्सव

By

Published : Apr 5, 2023, 2:43 PM IST

वैशाली: बिहार में वैशाली महोत्सव का आगाज साबरी ब्रदर्स की सुरमई अंदाज में हुआ. मखमली गीतों से साबरी ब्रदर्स ने लोगों को झूमने पर तो मजबूर कर दिया. साथ ही उनके द्वारा प्रभु कब आओगे देर ना हो जाए की गीत ने एक संदेश देने का काम भी किया. 79 सालों से चली आ रही परंपरा के तहत महावीर जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय ऐतिहासिक वैशाली महोत्सव का शानदार आगाज हुआ. जिसमें देश के जाने माने कलाकारों के साथ साथ स्थानिए कलाकारों ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया, लेकिन सबसे अधिक उत्साह विश्व विख्यात साबरी ब्रदर्स की टीम को देखने के लिए था और जैसे ही साबरी ब्रदर्स की टीम अमीन साबरी के नेतृत्व में मंच पर पहुंची दर्शकों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया. तालियों की गड़गड़ाहट ने अमीन साबरी की टीम में ऐसा जोश भरा की पूरी टीम ने राम और सबरी की कहानी को गीतों के माध्यम से जब दर्शकों के सामने रखा तो दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए. अमीन साबरी और उनकी टीम ने रामभक्ति की बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया. दर्शकों के साथ-साथ पदाधिकारीयो ने भी तालि बजाकर पूरी टीम की सराहना की. जिसके बाद साबरी ब्रदर्स की टीम ने उनके द्वारा गाये गए हिना फ़िल्म का मशहुर गाना गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details