Vaishali News: परिषद महुआ का 1 सौ 14 करोड़ का बजट पास.. बीच बैठक में जमकर हुआ हंगामा - Ruckus in Mahua City Council meeting
वैशाली: बिहार के वैशाली में महुआ नगर परिषद का 1 सौ 14 करोड़ का बजट पास हो गया. बजट को लेकर बैठक में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान महुआ से आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने पार्षदों को समझा-बुझाकर शांत कराया. कई पार्षद बजट के दौरान ही बैठक से बाहर निकल गए. वहीं पार्षदों की मांग पर नगर परिषद के अमीन को निलंबित किया गया. नगर परिषद कार्यालय में नगर पार्षदों ने जमकर हंगामा किया और बैठकर से बाहर निकल गए. इसमें कई महिला पार्षद भी शामिल थी. सबसे खास बात यह है कि इस बैठक में स्थानीय राजद विधायक मुकेश रौशन भी मौजूद थे. दरअसल बजट को लेकर आयोजित बैठक जैसे ही शुरू हुआ वैसे ही पार्षदों ने महुआ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा पार्षदों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने और अमीन को हटाने की मांग को लेकर हंगामा किया जाने लगा और विरोध करने वाले पार्षद बैठक से बाहर निकल गए. वहीं महुआ विधायक मुकेश रौशन ने बताया कि पार्षदों की शिकायत पर आरोपी अमीन को कार्य से विमुक्त कर दिया गया है. जबकि कार्यपालक पदाधिकारी ने पार्षदों द्वारा लगाए गए आरोपी को खारिज करते हुए कहा कि यह आरोप बिल्कुल निराधार है.