New Parliament House Inauguration: RLJP का RJD-JDU पर तंज- बिहार के बने भवन के बारे के दें जवाब
पटना: सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista Project) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 28 मई को करेंगे. इसको लेकर बिहार में लगातार सियासत (Politics on New Parliament House Inauguration) हो रही है. आरजेडी समेत कई विपक्षी पार्टी राष्ट्रपति से नए संसद भवन का उद्घाटन करवाने की मांग कर रही है. वहीं, जदयू ने इसे फिजूल खर्ची तक बता दिया है. इसको लेकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने राजद और जदयू पर निशाना साधा है. आरएलजेपी के प्रवक्ता ने कहा कि, इन लोगों का एक ही मकसद है की पीएम मोदी का नाम शिलापट्ट पर नहीं लगे. ये जो बनाया गया है, ये सौ साल से ज्यादा तक रहेगा और पीएम मोदी का नाम इस पर नहीं रहे, ये विपक्ष बर्दास्त नहीं कर सकता है. यही कारण है की इसका विरोध कर रहे हैं और इनके पेट में दर्द हो रहा है. तो कोई से कोई बहाना कर रहे हैं. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि देश की जरूरत थी सेंट्रल विष्ठा, इसीलिए इसे बनाया गया है और इसके बनने के बाद विपक्षी दल के कुछ नेता राजनीति कर रहे हैं, जो कहीं से भी उचित नहीं है.