बिहार

bihar

आरएलजेपी प्रवक्ता चंदन सिंह

ETV Bharat / videos

Bihar Caste Census: RLJP प्रवक्ता बोले- जातीय गणना पर सरकार ठीक से नहीं रख पायी अपना पक्ष, गरीबों की कमाई को किया बर्बाद - Bihar News

By

Published : May 4, 2023, 11:05 PM IST

पटना:बिहार में जातीय गणना (Caste Census In Bihar) पर पटना हाईकोर्ट ने अगले आदेश तक रोक लगा दी है. इस मामले पर अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी. इसको लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता चंदन सिंह (RLJP spokesperson Chandan Singh) ने इस मामले पर कहा कि जातीय गणना को लेकर जो हाईकोर्ट में मामले था, उसपर बिहार सरकार ने ठीक ढंग से अपनी बातों को नहीं रखी है. यही कारण है कि कोर्ट ने ऐसा निर्णय लिया है. हमलोग पहले से कहते थे कि नीतीश कुमार इस गणना का गलत इस्तेमाल करेंगे. इससे पहले भी उन्होंने दलितों को दो भाग में बांटकर राजनीति की थी. अभी भी मुख्यमंत्री यही कर रहे हैं, लेकिन इस बार वो नाकाम रहे हैं. चंदन सिंह ने कहा कि, जो मंशा महागठबंधन के नेताओं को थी. वो अब नही चलने वाली है. वैसे राज्य की जनता इनके मंशा को जानती है, जो सोचकर ये जातीय गणना करा रहे थे. वो कहीं से भी उचित नहीं था. उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ यही रहता है कि, समाज को जातीय स्थिति को बताकर उसपर राजनीति करना और हमें नहीं लगता है कि वो अब इसमें सफल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details