बिहार

bihar

राम पुकार सिन्हा

ETV Bharat / videos

RLJD प्रवक्ता का गंभीर आरोप- 'जो जॉर्ज फर्नांडिस के दिखाए रास्ते पर चले, वही उनको भूल गए' - कुशवाहा नड्डा मुलाकात

By

Published : Jun 3, 2023, 11:09 PM IST

पटना: राष्ट्रीय लोक जनता दल ने उन नेताओं के ऊपर कटाक्ष किया है, जिन्होंने जॉर्ज फर्नांडिस के सानिध्य में अपनी राजनीति शुरू की. पर वही उनको जयंती पर भूल गए. राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रवक्ता राम पुकार सिन्हा ने कहा कि जिस रास्ते से जॉर्ज फर्नांडिस गुजरे उस रास्ते पर चलने वाले कितने लोग नेता बन गए. लेकिन उन लोगों ने जॉर्ज फर्नांडिस को कितना पीछे धकेल दिया, यह सारा बिहार जानता है. जॉर्ज फर्नांडिस की 93 वीं जयंती पर हमारे नेता उपेंद्र कुशवाहा ने संकल्प लिया है कि वह जॉर्ज फर्नांडिस के सपनों को पूरा करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की नई दिल्ली में हुई मुलाकात पर रामपुकार सिन्हा ने कहा कि दोनों अलग-अलग दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उनका मुलाकात होना लाजिमी है. यह पूछे जाने पर कि क्या यह मुलाकात कोई गुल खिला सकती है? रामपुकार सिन्हा ने इशारों ही इशारों में ही कहा कि हमारी पार्टी 1990 के दशक के मंजर को बिहार में वापस नहीं देखना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details