Upendra Kushwaha : बिहार में लोकसभा की सभी सीटें जीतेगा NDA, नीतीश को दिखाया आईना - राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा
छपरा: बिहार के सारण में राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार से एनडीए को सभी संसदीय क्षेत्रों से सफलता मिलेगी. वहीं, इंडिया को बिहार के लोग पूरी तरह से नकार देंगे. उन्होंने कहा की जिस पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के लिए उन्होंने नीतीश कुमार से हाथ मिलाया, उन्ही के साथ जाने पर नीतीश कुमार से उन्होंने संबंध तोड़ लिया था. छपरा में कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करने आये उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में सभी लोकसभा सीटों पर एनडीए को सफलता मिलेगी 2019 के चुनाव में भी India के घटक दल एक साथ चुनाव लड़े थे इसबार भी एक साथ लड़ेंगे रिजल्ट वही आयेगा. एनडीए को महिला सम्मान, महंगाई, बेरोजगारी पर घेरने की India की कोशिशों पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पहले अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है. बिहार में नाबालिक बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं हो रही हैं. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता के द्वारा नरेंद्र मोदी को राक्षस बताने वाले व्यक्तव्य पर कुशवाहा ने कहा कि इन्ही बयानों की वजह से कांग्रेस का यह हाल है.