डालमियानगर रेल कारखाने को लेकर बड़ा आंदोलन करने के मूड में राजद - डालमियानगर रेल कारखाना
पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजद नेत्री डॉ कांति सिंह ने डालमियानगर रेल कारखाने को लेकर रविवार को डेहरी में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की लापरवाही के कारण इस इलाके का रेल कारखाना आज तक चालू नहीं हो पाया. खण्डर में तब्दील हो गया. भाजपा के लोगो के इशारे पर यहां की सभी संपति कबाड़ में बेच दी गई. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डालमियानगर रेल कारखाने को फिर से पुनर्जीवित करने को लेकर राजद के कार्यकर्ता एकजुट हो रहे हैं. कांति सिंह पाली रोड स्थित एक होटल में मीडिया कर्मियों से बात चीत करते हुए कहा कि डालमियानगर रेल कारखाने को लेकर राजद बड़ा आंदोलन करने के मूड में है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST