Bihar Politics: अपने सहयोगी के परिवारवाद को कैसे जस्टिफाई करेंगे PM, हम के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई सूची पर RJD का तंज
पटनाः हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने अपने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई सूची जारी कर दी है और उसमे मांझी की समधन ज्योति मांझी को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है और दामाद देवेंद्र मांझी को भी राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. पार्टी के प्रधान महासचिव राजेश पांडे ने पार्टी के तरफ से सूची जारी किया है और कहा गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी के आदेश के अनुसार यह सूची जारी की गई है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की इस सूची पर राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि जो लोग राजद को परिवार की पार्टी कहते हैं, वो क्या कर रहे हैं. देखिए मांझी जी खुद अपनी पार्टी के संरक्षक हैं, इनके बेटे संतोष सुमन राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, समधन राष्ट्रीय महासचिव है दामाद भी राष्ट्रीय महासचिव हैं. उन्होंने कहा कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवार वाद को लेकर लंबी-लंबी बात की है और उनके एलायंस की पार्टी में क्या हो रहा है, इस पर भी बोलना चाहिए लेकिन उन्हें बीजेपी या अपने गठबंधन के पार्टी पर कुछ नहीं बोलना है. कुछ उन्हें दिखता नहीं है और दूसरे पर कुछ से कुछ बोलते हैं जो ठीक नहीं है. उन्होंने कहा जो संविधान निर्माता अंबेडकर के सिद्धांत को धूमिल कर रहे हैं, वो आज चिकनी चुपड़ी बात कर रहें हैं. ये बहुत बड़ी विडंबना है.