Bihar Politics: 'तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट नहीं, लव लेटर है, इससे फर्क नहीं पड़ता', RJD - Bihar Politics
पटनाः बिहार के राजद विधायक भाई बिरेंद्र ने दावा किया है कि बेंगलुरु में हो रहे बैठक के बाद विपक्षी दलों की भूमिका पूरी तरह से साफ हो जाएगी. जब उनसे पूछा गया कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कह रहे हैं कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव चार्ज सीटेड हुए हैं. कहीं ना कहीं वह जेल भी जाएंगे? इसको लेकर राजद के विधायक भाई बिरेंद्र ने बड़ा बयान दिया है. साफ-साफ कहा है कि इस चार्ज शीट को हम लव लेटर मानते हैं. केंद्र सरकार बार-बार तेजस्वी जी के नाम से लव लेटर देते रहती है. इसका कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जनता जान गई है कि किस तरह से विपक्ष की आवाज को दबाया जाता है. किस तरह से विपक्षी पार्टी पर ईडी और सीबीआई के माध्यम से दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन इससे कोई फायदा भारतीय जनता पार्टी को होने वाला नहीं है. विपक्षी एकता को देखर भाजपा घबड़ा गई है.