बिहार

bihar

अश्विनी चौबे

ETV Bharat / videos

Amrit Bharat Station Scheme : 'बक्सर लोकसभा क्षेत्र के तीन स्टेशनों का होगा कायाकल्प'..MP अश्विनी चौबे ने बताया ऐतिहासिक काम - ईटवी भारत न्यूज

By

Published : Aug 6, 2023, 4:08 PM IST

बक्सर : बिहार के बक्सर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बक्सर लोकसभा क्षेत्र के तीन स्टेशनों का शिलान्यास हुआ. बक्सर सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि कि  भारत सरकार 60 करोड़ की राशि तीनों स्टेशनों के विकास पर खर्च करेगी.  बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ की नगरी रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के विकास में 20 करोड़ 50 लाख, डुमराव रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार में 17 करोड़ 50 लाख और वहीं कैमूर के दुर्गावती रेलवे स्टेशन के विकास में भारत सरकार लगभग 21 करोड़ खर्च करेगी. अश्विनी चौबे ने बताया कि रेलवे के उत्थान को लेकर आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने ऐसा ऐतिहासिक कदम उठाया है. पहले फेज में 508 स्टेशनों का काया कल्प होगा. दूसरे फेज में एक हजार तीन सौ स्टेशनों के विकास होगा.जल्द ही बक्सर रेलवे स्टेशन को भी विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा.  दो महीने के अंदर उसका भी शिलान्यास होगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास के रास्ते में बिहार सरकार रोड़ा अटका रही है. बिहार सरकार की नाकामियों के कारण चौसा आरओबी का कार्य पेंडिंग में पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details