Vande Bharat : अपनी सेमी हाईस्पीड ट्रेन पाकर यात्री हुए उत्साहित, बोले- 'पटना जाने-आने में लगेगा कम समय' - Vande Bharat
पटना: जिस ट्रेन का लोगों का बेसब्री से इंतजार था वो अब खत्म हो चुका है. यात्री इस ट्रेन को लेकर काफी उत्साहित हैं. हर कोई अपनी सेमी हाईस्पीड ट्रेन के साथ सेल्फी ले रहा था. यात्रियों ने बताया कि इस ट्रेन से उनका सफर शानदार होने वाला है. बिना किसी परेशानी के महज 6 घंटे में पटना और पटना से रांची पहुंचा जा सकता है. ट्रेन के अंदर बड़ी सुविधाएं हैं. कैटरिंग की भी सुविधा है. यात्रियों के मुताबिक पैसा जरूर लग रहा है लेकिन जितनी सुविधा मिलने जा रही है उसके मुताबिक टिकट का दाम कम ही है. बता दें की प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जैसे ही ट्रेन चली सभी यात्रियों के चेहरे पर अलग तरह की तसल्ली दिख रही थी. सभी के चेहरे खिले हुए थे. हर कोई अपने कैमरे में पूरी ट्रेन को समेट लेना चाहता था. गौरतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस को तीन ट्रायल पूरा होने के बाद चलाने की मंजूरी मिली है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जैसे ही हरी झंडी दिखाया वैसे ही ट्रेन अपने गंतव्य स्थान की ओर निकल पड़ी. ये ट्रेन 28 जून से पटना से नियमित रूप से हफ्ते में 6 दिन चलेगी.