Ravan Dahan 2023: असत्य पर सत्य की जीत देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, सीतामढ़ी में रावण दहन कार्यक्रम
Published : Oct 25, 2023, 8:16 AM IST
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में रावण दहन कार्यक्रमका आयोजन किया गया. रिगा प्रखंड मुख्यालय में कई वर्षो से लंका दहन और रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. लाखों की संख्या में लोग पड़ोसी देश नेपाल और अन्य जिले से इस समारोह को देखने आते हैं. लोगों ने रावण दहन के बारे में बताया कि वह अत्याचारी था और राम ने उसे मारा, इसलिए लंका दहन होता है. वहीं एक व्यक्ति ने कहा कि आज के ही दिन भगवान राम वनवास से लौटे थे. उन्होंने रावण को मारा था, इसलिए लंका दहन होता है. वहीं गांव से आए हुए एक बुजुर्ग ने भोलेपन से जवाब देते हुए कहा कि रावण तो जल गया और कुंभकरण भी जल गया. वहीं एक पढ़े-लिखे नौजवान ने जवाब देते हुए कहा कि रावण कौन था, हमें पता नहीं है लेकिन हम लंका दहन देखने आए हैं हर साल रिगा में होता है और हम देखने आते हैं. वहीं एक ग्रामीण बुजुर्ग ने रावण के बारे में सारी बातें विस्तार से बताई उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम ने रावण को मारा था. रावण अत्याचारी था और वह सीता जी का हरण कर लंका ले गया था. इसलिए आज के दिन हम लोग लंका दहन करते हैं. वहीं दूसरे शख्स ने कहा कि हम इतना ही जानते हैं कि रावण लंका का राजा था.