रणजी ट्राॅफीः बिहार और सिक्किम के बीच मुकाबला.. सिक्किम की हालत खस्ता - बिहार स्पोर्ट्स न्यूज
पटना के ऊर्जा स्टेडियम में रणजी ट्राॅफी का मैच (ranji trophy match in bihar) शुरू हो गया है. बिहार और सिक्किम के बीच मेच चल रहा है. बिहार ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया. सिक्किम की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गयी. बता दें कि ऊर्जा स्टेडियम में बिहार और सिक्किम का मैच पिच गीला होने की वजह से मंगलवार को शुरू नहीं हो पाया था. तीन मैच खेलकर बिहार के 10 अंक है और रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के नॉकआउट में प्रवेश करने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी है. बिहार के तीन मैच में एक जीत एक हार और एक ड्रॉ रहा है. आशुतोष अमन की कप्तानी में बिहार की टीम खेल रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST