बिहार

bihar

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी केंद्र कहलगांव

ETV Bharat / videos

Kahalgaon News: प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी केंद्र में मनाया गया रक्षाबंधन उत्सव - कहलगांव के एसडीपीओ शिवानंद सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2023, 10:29 PM IST

भागलपुर: भागलपुर जिला के कहलगांव अनुमंडल स्थित बैजनाथ रुंगटा स्मृति भवन में शनिवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी केंद्र ने रक्षाबंधन उत्सव मनाया. कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवानंद सिंह ने इसका विधिवत उद्घाटन किया. रक्षाबंधन उत्सव के कार्यक्रम में भागलपुर से आयीं सेंटर की संचालिका ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी अनिता बहन ने रक्षाबंधन के आध्यात्मिक महत्व को समझाते हुए लोगों को संदेश दिया. परमात्मा को याद करने की विधि भी बताई. उन्होंने रक्षाबंधन के बारे में बताया कि यह रक्षा सूत्र मन, वचन, कर्म की पवित्रता तथा प्रतिज्ञा का सूचक है. सभी बहन अपने भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर ईश्वर से उसके उज्ज्वल भविष्य और मंगल की कामना करते हैं. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कहलगांव सेवा केंद्र की संचालिका बीके पूजा बहन ने रक्षाबंधन के बारे में बहुत सारी बात बताई.  कार्यक्रम में समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर का हिस्सा लिया. मौके पर समाजसेवी कृष्ण कुमार, वी के सत्यनारायण, संजय भाई और बहनें भी उपस्थित रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details