Bihar News: कुश्ती संघ अध्यक्ष के बृजभूषण सिंह के समर्थन में राजपूत करणी सेना, कहा- 'शिष्य ने गुरू पर लांछन लगाया' - Bihar News
पटनाः आनंद मोहन की रिहाई को लेकर राजपूत करणी सेना ने सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया साथ ही प्रभुनाथ सिंह की भी रिहाई की मांग की. राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह कालवी ने कहा कि उन्हें भी साजिश के तहत फंसाया गया है. प्रताप सिंह कालवी ने इस दौरान कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह के समर्थन में भी अपनी आवाज बुलंद की. कहा कि दिल्ली के जंतर मंतर पर साजिश के तहत प्रदर्शन किया जा रहा है. शनिवार को पटना पहुंचे राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह कालवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रिजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के द्वारा जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन को लेकर जांच की मांग की. शिष्य ने षड्यंत्र के तहत अपने गुरु पर लांछन लगाया है, जिससे कि गुरु और शिष्य का रिश्ता भी धूमिल हो रहा है. सरकार इसमें हस्तक्षेप कर निष्पक्ष जांच कराएं, जिससे कि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.