Chapra News: मशरख रेल क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनायी गयी दुकान व घर को हटाया - छपरा में रेलवे का अतिक्रमण हटाओ अभियान
छपरा (सारण): रेल क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर रेल प्रशासन इन दिनों काफी है. अतिक्रमण करने वाले लोगों को हटाया जा रहा है. यह अभियान पूर्वोत्तर रेलवे में व्यापक तौर पर चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज सारण जिले के मशरख थाना क्षेत्र के मशरख रेलवे स्टेशन के परिसर और रेल ढाला के दोनों तरफ रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान (Encroachment removed from Chapra rail area) चलाया गया. रविवार की सुबह जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू की गयी. इस कार्रवाई की सूचना रेलवे द्वारा पूर्व में ही अतिक्रमणकारियों को दी जा चुकी थी. इस दौरान प्रशासन द्वारा रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर बनायी गयी दुकान व घर को हटाया गया. अतिक्रमण हटाने का काम तय समय पर शुरू हुआ. इससे पूर्व दुकानदारों व रेलवे की जमीन पर अवैध रूप कब्जा जमाए लोगों को अपने सामानों को हटा लेने की चेतावनी दी.