Patna News: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने का कांग्रेस ने किया विरोध - ईटीवी भारत बिहार
पटनाः बिहार के पटना के प्रखंडों में सभी कांग्रेसियों ने एकजुट होकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने का विरोध किया. मसौढी और धनरूआ प्रखंड में सभी कांग्रेसियों ने बैठक कर गांव गांव में डोर टू डोर जाकर रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं. कांग्रेसियों कहा कि राहुल की संसद सदस्य जानबूझकर खत्म किया गया है. कांग्रेस समर्थक ने जन चेतना और संविधान बचाओ आंदोलन के जरिए कांग्रेसी राहुल की सदस्यता को राजनीतिक साजिश के तहत खत्म किए जाने का मुद्दा जनता के बीच ले जाएगी. तमाम विपक्षी नेताओं के एक सुर में राहुल के सदस्य रद्द करने के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है. मसौढ़ी प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार रजक वही धनरूआ में मृत्युंजय पांडे की अध्यक्षता में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है, जो आने वाले दिनों में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी, कार्यक्रम में शिवपूजन सिंह, उपाध्यक्ष उदय चंद्रवंशी, अनामीशरण, इंद्रमणि देवी, मोहम्मद अरफराज साहिल ,अजीत शर्मा समेत मृत्युंजय पांडे समेत कई लोग शामिल हुए.