बिहार

bihar

आरा में बीजेपी विधायक के खिलाफ नारेबाजी

ETV Bharat / videos

Bhojpur News: बीजेपी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के सामने ग्रामीणों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे - ईटीवी भारत न्यूज

By

Published : Mar 19, 2023, 10:10 PM IST

भोजपुर:बिहार के आरा में पूर्व मंत्री और बड़हरा के बीजेपी विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह को अपने ही कार्य क्षेत्र के ग्रामीणों का भारी आक्रोश को झेलना पड़ा है. वह पार्टी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बसंतपुर गांव में शामिल होने के लिए पहुंचे. इसी बीच धोबहां-सारसिवान सड़क के जर्जर स्थिति को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने बीजेपी विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह का विरोध किया. जनता के बीच आक्रोश और विरोध को देख बीजेपी विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह और वहां मौजूद लोग सकते में आ गए. जिसके बाद विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किसी तरह नाराज लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. दरअसल, बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह का विरोध बड़हरा क्षेत्र के बसंतपुर गांव में हुआ है. बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह अपने पार्टी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बसंतपुर गांव पहुंचे थे.जहां कार्यक्रम के बाद विधायक जी बसंतपुर गांव स्थित मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे.तभी वहां उनके क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण वहां पहुंच गए और बड़हरा के बीजेपी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह जी का पुरजोर विरोध करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details