बिहार

bihar

Etv Bharat

ETV Bharat / videos

Buxar News: ग्रामीण के लिए सिरदर्द बना दलसागर टोल प्लाजा, बार बार देना पड़ रहा है टैक्स - Etv Bharat Bihar

By

Published : Jun 14, 2023, 10:55 PM IST

बक्सर ःबक्सर में दलसागर टोल प्लाजा की समस्या का जल्द निदान हो जाएगा. इसको लेकर टोल प्लाजा के मैनेजर ने इसकी जानकारी दी है. बता दें कि यह टोल प्लाजा बक्सर-पटना फोर लेन 922 पर बना हैय यह रोज पहले एनएच 84 हुआ करता था. टोल प्लाजा जब से स्टार्ट हुआ है, कहीं ना कहीं विवाद बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों को इससे काफी समस्या आ रही है. काम के सिले सिले में लगातार आना जाना रहता है, जिससे टोल होकर जाने में टैक्स देना पड़ता है. इसकारण काफी समस्या होती है. वीआईपी लेन नही. इन सब तमाम मुद्दों को लेकर उठाते रहे हैं. तमाम समस्या को लेकर टोल प्लाजा के मैनेजर अनिल कुमार ने कहा कि बहुत ज्लद इस समस्या का समाधान हो पाएगा. जिले के अंदर के जो भी गाड़ी है. उसके लिए प्राइवेट 330 रू का मासिक पास, उसमे वो 999 बार आ सकते हैं. एनएचएआई का नियम है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details