पटना के बेऊर जेल में बंद कैदियों ने मनाया छठ महापर्व, देखें VIDEO - बेऊर जेल नें बंद कैदी मना रहे हैं छठ
पटना के बेऊर जेल में लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया गया. इस पर्व की महिमा ऐसी है कि आम से खास लोग भी इसे मनाते हैं. साथ ही साथ जेल में बंंद कैदी भी इस पर्व को करने से पीछे नहीं हटते. ऐसे में बिहार के जेलों में बंद कैदियों ने भी इस पर्व के अर्घ्य को जेल परिसर के अंदर बने तालाब में बड़े धूमधाम से मनाया. इस साल पटना के बेऊर जेल के अदर बन्द 12 पुरुष कैदी और 10 महिला कैदियों ने इस महापर्व को मनाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST