बिहार

bihar

गोपालगंज में दुर्गा पूजा में लेकर तैयारी

ETV Bharat / videos

Navratri 2023 :'मां थावे वाली मंदिर सहित हर जगह रहेगी नजर'.. SP बोले - 'पुलिस प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी' - ईटीवी भारत न्यूज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 14, 2023, 7:00 PM IST

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में शारदीय नवरात्र को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. थावे मंदिर में होने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. दरअसल, शारदीय नवरात्र को लेकर विभिन्न देवी मंदिर सज-धजकर तैयार है. रविवार से मंदिरों और पंडालों में जयकारे गूंजेंगे. नवरात्रि की पूर्व संध्या पर शनिवार को विभिन्न बाजारों में काफी चहल-पहल रही. नारियल, चुनरी, पूजन सामग्री के अलावा फल और फूलों की जमकर खरीदारी की गई. जिले के प्रमुख मंदिरों को रंग-रोगन और विद्युत झालरों से सजाया जा रहा हैं. साफ-सफाई का कार्य पूरे दिन चलता रहा. घरों के अलावा मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की व्यवस्था की गई है. नवरात्र के मद्देनजर जिले के प्रमुख देवी मंदिरों को विद्युत झालरों से सजाया जा रहा है. वहीं जिले के प्रमुख पौराणिक और धार्मिक स्थल मां थावे भवानी के दरबार में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी. इसको लेकर जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा भी पूर्व से तैयारी कर ली गई है. नवरात्रि के प्रथम दिन है और प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा होगी. इधर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि "पुलिस प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. मां थावे वाली मंदिर हो या जिला में जहां पर भी नवरात्रि के दौरान पूजा अर्चना हो रही हो. वैसे हर जगह पर पुलिस की पैनी नजर है. ताकि नवरात्रि के दौरान किसी भी भक्त को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो.  सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करने की व्यवस्था की गई है".

ये भी पढ़ें :शारदीय नवरात्र: ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शन की भी व्यवस्था

ये भी पढ़ें :गोपालगंज: ऐतिहासिक थावे मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details