5 जनवरी से बांका से भारत जोड़ो यात्रा, दरभंगा में की जा रही तैयारी - bharat jodo yatra
बिहार के बांका जिला स्थित मंदार हिल पर्वत से बिहार के विभिन्न जिलों से होते हुए बोध गया तक की 1270 किलोमीटर तक की भारत जोड़ो यात्रा (Preparation in Darbhanga for Bharat Jodo Yatra ) और हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत नववर्ष में 05 जनवरी 2023 से होने जा रही है. इसकी सफलता को लेकर बृहस्पतिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी से आए बतौर पर्यवेक्षक तारानंद सदा ने कांग्रेस जिला मुख्यालय बलभद्रपुर मे आयोजित प्रेस वार्ता में ये बातें कही.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST