Prashant Kishor: 'भाजपा सांसद इसलिए काम नहीं करते क्योंकि, मोदी के नाम पर वोट मिलेगा' - Bihar News
वैशालीः बिहार एमएलसी चुनाव में जन सुराज की पहली सफलता (Jan Suraj success in Bihar MLC election) के बाद प्रशांत किशोर आगे की तैयारी में जुट गए हैं. इसी अंतराल में वैशाली के हाजीपुर में प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित करने का काम किया. इस दौरान प्रशांत ने भाजपा को टार्गेट किया. जन सुराज पदयात्रा के दौरान हाजीपुर में प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में आज सरकार की जवाबदेही खत्म हो गई है. सरकार को समझ आ गया है कि वो कुछ करे न करें लोग उनको वोट करते रहेंगे. सरकार की आज नियत खराब है या उनके पास किसी काम को करने के लिए नियति नहीं है, इसके बारे जनता भी समझ नहीं पा रहे हैं. लोकतंत्र में 5 वर्ष का नियम इसलिए बना है ताकि जो नेता वोट लेकर आपके लिए काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें आप अगली बार जीत कर आने का दौबारा मौका न दें. नेता के अंदर से डर खत्म हो गया है. उन्हें पता चल गया है कि जाती और धर्म के नाम पर उन्हें वोट मिल जाएगा, इसलिए वो काम करने का इरादा छोड़ दिए हैं. आज BJP के नेता काम क्यू नहीं करते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि उन्हें मोदी जी के नाम पर वोट मिल जाएगा. अगर कोई आपको पहले ही बता दे कि आपको परीक्षा में 90 प्रतिशत आएगा तो आप क्यों पढ़ना चाहेंगे.