बिहार

bihar

प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

ETV Bharat / videos

Prashant Kishor : 'मुसलमानों को RJD ने BJP का डर दिखाकर बंधुआ मजदूर बना दिया' - Jan Suraj Padyatra in Saran

By

Published : Mar 24, 2023, 10:20 PM IST

सारणः बिहार के सारण में जन सुराज पदयात्रा के तहत प्रशांत किशोर ने आमसभा को संबोधित किया. आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आज मुस्लिम बोल रहे हैं कि बीजेपी को वोट नहीं दे सकते हैं, क्योंकि BJP मुसलमान विरोधी पार्टी है. मरे या जले किरासन तेल बनकर ही सही लालटेन को ही जलाया जाएगा. आज जिसको भी आप बोलने का मौका दे दीजिए वह आधा घंटा बिहार की शिकायत करने में जुट जाएगा. आज बिहार की समस्या क्या है, इससे निजात कैसे पाना है, इसपर कोई बात नहीं करता है. आज आप और हम बंधुआ मजदूर बन गए हैं. सरकार गलत-सही जो कर रही है, हम उसपर बोलना छोड़ दिए हैं. आज हम बिहार के लोग समझ नहीं रहे हैं कि समस्या कितनी बड़ी है. अगर इसे मिलकर नहीं सुधारा गया तो बहुत देर हो जाएगी और हम बाकी राज्यों से पीछे रह जाएंगे. इसलिए आप सब लोग के बीच आए हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details