सीतामढ़ी में मनाया गया 51वां जिला स्थापना दिवस, डीएम ने प्रभात फेरी को दिखाई हरी झंडी - DM Manesh Kumar Meena
बिहार के सीतामढ़ी में 51वां जिला स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इसे लेकर डीएम मनेश कुमार मीणा (DM Manesh Kumar Meena) ने प्रभात फेरी कार्यक्रम को समाहरणालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर डीएम ने कहा कि जिले वासी हर्षोल्लास के साथ जिला स्थापना दिवस मनाने में जुटे हैं. मौके पर छात्र-छात्राओं ने जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए प्रभात फेरी निकाली सभी के द्वारा लगातार जिले वासियों को अपने गान के जारिए जागरूक किया जा रहा था. छात्र-छात्राओं ने कहा सीतामढ़ी ने ठाना है, नशा मुक्त बिहार बनाना है. ऐसे स्लोगन गाकर बच्चों ने लोगों को जागरूक किया जिसके बाद प्रभात फेरी डुमरा हवाई अड्डा मैदान पर आकर खत्म हुई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST