Bihar Day 2023 : बिहार दिवस को लेकर लखीसराय में निकली प्रभात फेरी, DM और SP भी हुए शामिल - बिहार दिवस
लखीसरायःबिहार में आज बिहार दिवस मनाया जा रहा है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सुबह लखीसराय के आर लाल काॅलेज के प्रांगण से प्रभात फेरी निकाली गई. जिसमे छात्र, छात्राओं, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, जिला प्रशासन, पत्रकार और समाजसेवी नौजवान ने हिस्सा लिया. प्रभात फेरी के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार और लखीसराय एसपी पंकज कुमार, डीएसपी सह एएसपी रौशन कुमार, नक्सल एसपी मोती लाल, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, वरिय उपसमाहर्ता प्रेमलता सहित अन्य पदाधिकारियों ने सयुंक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया है, जो कि गांधी मैदान स्थित मैदान में समापन होना है. वही इस प्रभात फेरी के मौके पर लखीसराय जिला पदाधिकारी ने कहा कि आज बिहार के लिए शुभदिन है. पूरा बिहार 22 मार्च को बिहार दिवस मना रहा है. इसी कड़ी में भी लखीसराय में भी प्रभात फेरी और दौड़ प्रतियोगिता के अलावा अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इसमें तमाम लखीसराय वासियों ने हिस्सा लिया है.