Katihar Firing Case : बारसोई पुलिस गोलीकांड का LIVE वीडियो, उठने लगे सवाल, सियासत भी धुआंधार - बारसोई पुलिस गोलीकांड
कटिहार: कटिहार में पुलिस गोलीबारी को लेकर बिहार में बवाल मचा हुआ है. जहां एक ओर गोलीबारी का वीडियो सामने आया है. वहीं दूसरी तरफ जमकर राजनीति भी हो रही है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस वाले भीड़ पर गोली चला रहे हैं. वैसे जिस विभाग को लेकर हंगामा हुआ था यानी बिजली विभाग उसके मंत्री तो गजब का बयान दे रहे हैं. बोल रहे हैं 'बदमाशी करेंगे तो लाठी, गोली चलती ही है'..वहीं सरकार में शामिल आरजेडी के विधायक सुधाकर सिंह ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाना ठीक नहीं, दोषियों पर 302 का मुकदमा दर्ज हो. गोलीबारी का लाइव वीडियो सामने आया तो सवाल उठने लगे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से पुलिस भीड़ को निशाना बनाकर फायरिंग कर रही है. इसी में कोई गोली लगी जिसमें 3 की मौत हो गई. हालांकि प्रशासन की ओर से 2 के मौत की पुष्टि की जा रही है. इस मामले में बिहार पुलिस की ओर से कहा गया है कि गोलीकांड अपनी रक्षा में पुलिस की ओर से हुआ है. देखिए पूरी रिपोर्ट-