CM face of Bihar BJP: क्या सम्राट चौधरी होंगे बिहार BJP के CM फेस? विपक्ष ने ली चुटकी
पटनाः बिहार में बीजेपी के सीएम फेस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. जब से सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, तभी से कयासबाजी शुरू हो गई है. बिहार के राजनीतिक गलियारों में अब सम्राट चौधरी को बीजेपी के सीएम फेस के तौर पर पेश किए जाने को लेकर चर्चा जोर पकड़ ही रही थी कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को बेगूसराय में मंच से संबोधित करते हुए कहा कि लोगों की मांग है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के जैसा बिहार का सीएम हो. इस दौरान उन्होंने मंच से ही लोगों से तीन बारा नारा लगवाया कि बिहार का सीएम कैसा हो. इस पर लोगों ने नारा लगाते हुए जवाब भी दे दिया. गिरिराज सिंह ने मंच से सम्राट चौधरी को सीएम का चेहरा घोषित कर दिया. ऐसे में सवाल उठता है कि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने मुख्यमंत्री का चेहरा ढूंढ लिया है? अब आपको बता दें कि साल 2012 में ही गिरिराज सिंह ने भविष्यवाणी की थी कि नरेंद्र मोदी ही सबसे बेहतर पीएम उम्मीदवार हैं. बिहार के इस नेता की बात पर सितंबर 2013 में मुहर भी लग गई थी और बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को अपना पीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया था. ऐसे में 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी प्रचंड बहुमत लेकर आई थी. अब कुछ ऐसी ही बात गिरिराज सिंह ने फिर कही है.