राजगीर में एयरपोर्ट पर शियासत, जदयू ने सुशील मोदी के ज्ञान पर उठाया सवाल - ईटीवी भारत न्यूज
सीएम नीतीश कुमार की ओर से केंद्र से राजगीर में एअरपोर्ट बनाने के अनुरोध पर सुशील मोदी की ओर से दिये गये बयान पर जदयू ने पटवार (Politics On Demand Of Airport In Rajgir) किया है. जदयू प्रवक्ता अंजुम आरा और अभिषेक झा कहा कि भाजपा नेता मनगढ़ंत और अटपटे जुमलेबाजी कर रहे हैं. जदयू नेताओं ने दोहराया कि सुशील मोदी समेत भाजपा नेताओं के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. जदयू ने कहा कि अपने खर्च पर बनाने का जवाब गलत है, क्योंकि नारगिक विमानन केंद्र की सूची में है. न कि राज्य या समवर्ती सूची में.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST