Bihar Politics: लालू परिवार को मिली जमानत के बाद गरमाई सियासत, सोशल मीडिया से सदन तक बयानबाजी - Politics on bail of Lalu Yadav and family
पटनाः बिहार की राजधानी पटना का सियासी पारा इनदिनों सातवें आसमान पर चढ़ा हुआ है. खासकर, विपक्ष के निशाने पर अभी नीतीश कुमार नहीं लालू परिवार है. लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को नौकरी के बदले जमीन मामले में जमानत मिल गई है. इसके बाद से लालू परिवार के समर्थकों और आरजेडी कार्यकर्ताओं में खुशी का ठिकाना नहीं है. वहीं दूसरी तरफ इस जमानत को लेक सियासत भी चरम पर है. एक तरफ जहां बीजेपी इस मामले पर लगातार लालू यादव और उनके परिवार पर निशाना साध रहा है. वहीं समर्थकों और खुद राबड़ी देवी भी पलटवार करने से बाज नहीं आ रहीं. दोपहर में ही बेल मिलने के बाद लड्डू बांट रहे राजद विधायकों से बीजेपी एमएलए की भिड़ंत भी हो गई. इसके साथ सोशल मीडिया पर भी लालू परिवार को मिली जमानत का मुद्दा खूब ट्रेंड हो रहा है. दोनों तरफ के लोग एक दूसरे पर निशाना साधते दिख रहे हैं.