Bihar Politics: बोला विपक्ष- 'PM मन की बात ही करते हैं, काम की बात कब करेंगे'.. सुनिए सुशील मोदी का जवाब - नरेंद्र मोदी ने बिहार का विकास किया
पीएम मोदी के मन की बात को लेकर जिस तरह विपक्ष हमलावर है उस पर बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग मन की बात को लेकर जो कह रहे हैं वो बकवास है. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में जो आज फोर लेन सड़क बनी या बन रही है किसने बनाया है, खाद की फैक्ट्री चालू को गई किसने किया है. बिहार के विकास के लिए जो काम नरेंद्र मोदी ने किया है जनता जानती है. मन की बात कार्यक्रम में जो बातें पीएम द्वारा किया जाता है उसमें कोई राजनीतिक बातें नहीं होती है. नेलसन मंडेला और अमेरिका के राष्ट्रपति ने भी इस तरह का कार्यक्रम कर जनता को संदेश देते थे. देश के क्या कुछ हो रहा है किस क्षेत्र के काम करने की जरूरत है इसपर भी बात होती है. इसमें किसी कुछ गलत दिखता है तो ये ठीक नहीं है. जनता पीएम मोदी के कार्यों को जानती है और उसकी सराहना भी करती है.